25 को होगी भाजपा प्रदेश की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति बैठक : सुरेश कश्पय
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-08-2020
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति बैठक 25 अगस्त 2020 को होनी निश्चित हुई है। प्रदेश कार्यसमिति बैठक की तैयारियों को लेकर आज भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में वेब एक्स के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सांसद सुरेश कश्यप द्वारा की गई। उनके साथ प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर एवं राकेश जम्वाल उपस्थित रहे और बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में एक दिवसीय कार्यसमिति बैठक की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सुरेश कश्यप ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में एलईडी व प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे।
इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, 2017 के सभी प्रत्याशी, सभी सांसद, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष एवं उनके महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सभी जिला अध्यक्ष, महामंत्री तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष अपने-अपने जिलों से सेमी वर्चुअल रूप से जुड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति प्रातः 10.30 बजे आरंभ होगी और सांय 6.00 बजे समाप्त होगी जिसमें आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी और योजना भी बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रो।
प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे।उन्होंने उन्होंने बताया इनके अतिरिक्त प्रदेश कार्यसमिति में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रदेश कार्यसमिति अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्य समिति रहने वाली है इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि भारतीय जनता पार्टी ने कोई सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्यसमिति की हो। यह प्रदेश की पहली सेमी वर्चुअल कार्यसमिति होने जा रही है।