30वीं बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन
सबडिवीजनल स्तर की 30वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में किया गया। इस प्रतियोगिता में डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन
यंगवार्ता न्यूज़ - जमटा 20-10-2022
सबडिवीजनल स्तर की 30वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में किया गया। इस प्रतियोगिता में डी0ए0वीएन0 पब्लिक स्कूल ददाहू के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में सभी इवेंटस में इस स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया ओर शानदार प्रदर्शन किया। इस विद्यालय के दो विद्यार्थियों ने एक्टीविटी कार्नर में अपने -अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों में एक्टीविटी कार्नर प्रतियोगिता में निवेदिता ने सीनियर वर्ग में प्रथम और वंश चैहान ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । ये दोनों विद्यार्थी आगामी समय में नाहन में होने वाले जिला स्तरीय 30वीं बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगें।
प्रधानाचार्य ने बताया कि पिछली कई बाल विज्ञान कांग्रेस में विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार बहुत अच्छा प्रदर्शन करते आये है। उन्होने इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय प्रशासन, समस्त स्कूल स्टाॅफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों को दिया है।
मंडी के जंजैहली के साथ लगते कई गांवों में भारी ओलावृष्टि, मटर की फसल पूरी तरह तबाह
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के जंजैहली के साथ लगते कई गांवों में वीरवार को मौसम ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। दोपहर करीब एक जंजैहली, केलोनाल, ढीम कटारू, संगलवाड़ा, ध्वारा, शील, रियाडा, भुलाह गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से मटर की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है।
किसान तिलक राज, रिंकू, राजू, राजेश कुमार, वेद प्रकाश, हीरा सिंह, नरेंद्र कुमार, कृष्ण कुमार, रामेश्वर ने बताया कि मटर की फसल तैयार थी। ओलावृष्टि ने उनकी पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया है। किसानों ने बताया कि आधे घंटे में इतनी ज्यादा ओलावृष्टि हुई की खेतों में बर्फ की तरह सफेद चादर बिछ गई।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। तहसीलदार थुनाग दीक्षांत ठाकुर ने बताया कि ओलावृष्टि होने से किसानों की काफी फसल बर्बाद हुई है। विभाग को निर्देश दिया है कि नुकसान का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार की जाए।