31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेजों में 10 जून तक छुट्टियां देने की तैयारी

31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेजों में 10 जून तक छुट्टियां देने की तैयारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-05-2020

हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई शिक्षा विभाग की बैठक में बड़े फैसले लिए गए हैं। फैसलों की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल के कॉलेजों में 18 मई से 10 जून तक छुट्टियां घोषित करने की योजना है।

इन छुट्टियों के समाप्त होते ही कॉलेजों में परीक्षाएं होंगी। कॉलेजों में पहले 25 मई से छुट्टियां होती थीं, जिन्हें अब 18 मई से देने की योजना है। 13 मई को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। वहीं, अभी स्कूलों को खोलने की योजना नहीं है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल में स्कूलों को लॉकडाउन खुलने के बाद भी 31 मई तक बंद रखा जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की योजना है।

वहीं, निजी स्कूलों की फीस कम करने का मामला फंस गया है। कुछ निजी स्कूल प्रबंधनों ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए फीस कम ना करने की मांग उठाई है। इसको देखते हुए शिक्षा विभाग दोबारा प्रस्ताव बनाने में जुट गया है।