8 अगस्त को सिरमौर की सभी पंचायतों में आयोजित होगी ग्राम सभाए
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-07-2021
कोविड़ 19 के कारण पंचायतो में आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं के आयोजन पर लगी रोक अब सरकार ने हटा दी है। जिला सिरमौर की 259 पंचायतों में ग्राम सभाओं के आयोजन को लेकर सम्बंधित विभाग ने तिथि निर्धारित कर दी है।
जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर अंचित डोगरा ने बताया कि सिरमौर की 259 पचायतों में 8 अगस्त को ग्राम सभाए आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के तहत ही ग्राम सभा का आयोजन होगा।
ग्राम सभा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और इस दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर ग्राम सभा हॉल मे होती है तो 50 प्रतिशत क्षमता के अनुसार लोग सभा मे भाग ले पाएंगे है। अगर ग्राम सभा खुले में आयोजित होती है इसमें 200 लोग हिस्सा ले सकते है।
कोविड-19 के चलते ग्राम सभा आयोजित नहीं हो पाई थी। जिस कारण ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों का चयन नहीं हो पा रहा था साथ ही कई विकासात्मक कार्य भी अटके हुए थे। उम्मीद है कि अब एक बार फिर सभी कार्य रफ्तार पकड़ेंगे और व्यवस्थाएं पटरी पर लौटेगी।