अग्निपथ के विरोध में प्रदेश भर में युवाओं ने किया चक्का जाम, जगह जगह फूंके केंद्र सरकार के पुतले

अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती के फैसले के खिलाफ शुकवार को भी हिमाचल प्रदेश में जमकर बवाल हो रहा है। ऊना जिले के दौलतपुर चौक में सरकार के इस फैसले से नाराज युवाओं ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की

अग्निपथ के विरोध में प्रदेश भर में युवाओं ने किया चक्का जाम, जगह जगह फूंके केंद्र सरकार के पुतले

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    17-06-2022

अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीरों की भर्ती के फैसले के खिलाफ शुकवार को भी हिमाचल प्रदेश में जमकर बवाल हो रहा है। ऊना जिले के दौलतपुर चौक में सरकार के इस फैसले से नाराज युवाओं ने रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दौलतपुर चौक में चल रही भाजपा मंडल की बैठक में पहुंचे हैं। नाराज युवा उनके समक्ष विरोध दर्ज कराना चाहते हैं। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस को कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी रही है। कांगड़ा जिले के जसूर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में चक्का जाम कर दिया है। 

जसूर में एक किलोमीटर से लंबा जाम तीन तरफ से लगा हुआ है। एक घंटे से युवाओं ने नेशनल हाईवे-154 को जाम कर रखा है। कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ऑफिस जाने वाले लोग और स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र भी जाम में फंसे हुए हैं। पुलिस लगातार सड़क को खोलने की अपील कर रही है कि लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क पर नारेबाजी कर हैं।   

कुल्लू में युवाओं के प्रदर्शन के चलते ढालपुर में एनएच-3 आधे घंटे तक बंद रहा। मंडी के जोगिंद्रनगर में युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। हमीरपुर और नादौन में कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया। 

शाहपुर में युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम दफ्तर का घेराव करने की कोशिश की। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक दल देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।