अगस्त व सितंबर में पीक पर होगा कोरोना वायरस : सीएम जयराम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 29-07-2020
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कल्पना नहीं की थी कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले इस रफ्तार से बढ़ेंगे, मगर फिर भी हिमाचल की स्थिति बाकी राज्यों की तुलना में बेहतर है।
माना जा रहा है कि अगस्त और सितंबर महीने में कोरोना वायरस का संक्रमण पीक पर होगा। ऐसे में लोगों को बहुत ही अधिक सतर्क होने की जरूरत है।
सीएम ने यह बात पीटरहॉफ शिमला में सुरेश कश्यप के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस वायरस का जिक्र कर रहे हैं। वह पंजाब सीमा पर हैं, पांच कदम जाकर पंजाब में स्थिति देखकर आएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश की आर्थिक हालात सही नहीं हैं। बाहरी राज्यों में तो कर्मचारियों का वेतन काटा गया है। हालांकि, यहां ऐसा नहीं हुआ।
भारी मन से कड़े फैसले लेने पड़े हैं। कहा कि पहले कोरोना संक्रमण का एक मामला भी आता था तो लोग सहम जाते थे। अब बहुत मामले आ रहे हैं तो कई लोग भी लापरवाह हो रहे हैं।