अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र ने नर्सों को किया सम्मानित 

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के उपलक्ष में सहयोग और सहभागिता का अनूठा कार्य कर अथक सेवाएं दे रही नर्सेस का सम्मान समारोह डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नाहन द्वारा किया गया

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र ने नर्सों को किया सम्मानित 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  14-05-2022

 

अंतरराष्ट्रीय नर्सेस दिवस के उपलक्ष में सहयोग और सहभागिता का अनूठा कार्य कर अथक सेवाएं दे रही नर्सेस का सम्मान समारोह डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र नाहन द्वारा किया गया। इस मौके पर समाज सुधारक , ब्रिटिश नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के नर्सिंग क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को याद किया गया। 

सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्मा कुमारी रमा दीदी के आशीर्वचनों से सभी नर्सेस बहनों को उनके समाज सेवा  में अमूल्य  योगदान एवं योद्धा के समान अपने कर्तव्य पथ पर अचल अथक बन सेवा देने के उनके कार्यो की सराहना एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी ने सभी नर्सेस बहनों नर्सेस दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि आत्म स्मृति और परमात्मा स्मृति से इस क्षेत्र में कार्य करना और भी सहज हो जाता हैं।

 इस अवसर मेटरन अनीता टांक ने ब्रह्मा कुमारी संस्था के सभी बहनों का नर्सेस को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर मेटरन मंजू शर्मा , नर्सिंग ट्यूटर रेखा  डोगरा ने भी मेडिकल कॉलेज में  पधारने के लिए व राजयोग का अभ्यास करवाने के विशेष आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर नर्सिंग स्टाफ सिस्टर प्रीतम कोर , सिस्टर रिजवाना , सिस्टर रंजना , नर्सिंग ट्यूटर प्रियंका, सिस्टर बलबीर कोर, यास्मीन,कमलेश,सरिता पुंडीर , सहित दर्जनों नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी  सहित ब्रह्मा कुमार राजीव, अरुण, ब्रह्मा कुमारी बबीता भी उपस्थित रहे।