अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रेस क्लब ने 12 महिला पत्रकारों को किया सम्मानित
समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका से उनका तेजी के साथ सामाजिक व आर्थिक उत्थान हो रहा है। महिलाएं शिक्षित होकर स्वावलंबन की ओर बढ़ रही है जिससे एक मजबूत समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 08-03-2022
समाज के प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भूमिका से उनका तेजी के साथ सामाजिक व आर्थिक उत्थान हो रहा है। महिलाएं शिक्षित होकर स्वावलंबन की ओर बढ़ रही है जिससे एक मजबूत समाज के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
यह बात जिला लोक सम्पर्क अधिकारी प्रेम ठाकुर ने प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आयोजित महिला सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।
प्रेम ठाकुर ने कहा बेशक पत्रकारिता एक चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन बहुत सी महिलाओं ने अपने बूत इस फील्ड में अपना लोहा मनवाते हुए एक नया मुकाम हासिल किया है। फील्ड में जाकर रिपोर्टिंग करने में अब महिलाओं को किसी प्रकार का संकोच नहीं है और बेझिझक पत्रकारिता करते हुए अपने आप को एक सशक्त महिला के रूप में समाज में प्रस्तुत कर रही हैं।
जिला लोक सम्पर्क अधिकारी ने प्रेम क्लब आफ कुल्लू की ओर से 12 महिला पत्रकारों को सम्मानित किया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किये। इनमें शालिनी रॉय भारद्वाज, कमलेश वर्मा, रेणुका गौतम, लवलीन थरमानी, नीना गौतम, आशा डोगरा, निर्मला, अनुरंजनी गौतम, पूजा, निशा ठाकुर, बविता तथा आशा ठाकुर शामिल हैं।
जिला प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम से स्वागत किया तथा प्रेस क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारों को सम्मानित करने का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा और आने वाले समय में जिला के विभिन्न भागों में पत्रकारिता से जुड़ी महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।