अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से पहले वामपंथी संगठनों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
8 मार्च को विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाएगा इससे पहले वामपंथी संगठनो ने शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया
बोले केंद्रीय बजट में सरकार ने मजदूरों और महिलाओं के हितों को पहुंचाया नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 06-05-2023
8 मार्च को विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाएगा इससे पहले वामपंथी संगठनो ने शिमला में डीसी कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इन संगठनों का कहना है कि केंद्रीय बजट में सरकार ने मजदूरों और महिलाओं के बजट में कटौती कर इनके हितों को नुकसान पहुंचाया है।
वामपंथ ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने मनरेगा जैसी जरूरी योजनाओं के बजट में कटौती कर दी। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों और महिलाओं का रोजगार छिन गया है।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रदेश सचिव फालमा चौहान ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी संगठनों ने मांग की है कि सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 200 दिनों का निश्चित रोजगार उपलब्ध कराना होगा।
इसके अलावा महिलाओं के लिए पुरुषों के बराबर रोजगार व 600 दिहाड़ी तय की जाए। मजदूरों के लिए बनाए गए 44 श्रम कानून, नई शिक्षा नीति को निरस्त किया जाना चाहिए। महिलाओं के साथ पूरे देश भर में अत्याचार हो रहे हैं जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।