अनियंत्रित होकर सतलुज मे गिरी कार, माँ- बेटी की मौके पर मौत

अनियंत्रित होकर सतलुज मे गिरी कार, माँ- बेटी की मौके पर मौत

यंगवार्ता न्यूज- शिमला 28-09-2020

शिमला जिला के मौत सुन्नी में एक कार सतलुज नदी में जा गिरी। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे। इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई। लोगों ने दो लोगों को बचा लिया गया है।

पुलिस के अनुसार कार नंबर एचपी 31डी-0170 नेरी से शिमला की ओर आ रही थी। कार में नेरी के चरोग गांव के दिवान सिंह ठाकुर, पत्नी मीना और दो बेटियां विपाशा और नताशा थीं। दिवान सिंह ठाकुर मंडी में निवार्चन कार्यालय में बतौर नायाब तहसीलदार के पर तैनात हैं।

बताया जा रहा है कि कार तत्तापानी पुल से आगे सुन्नी की ओर आ रही थी, लेकिन बेटियों को भूख लगी तो दिवान सिंह ठाकुर ने कार वहां से वापस मोड़ दी ताकि तत्तापानी में खाना खा सकें। लेकिन वापस मुड़ने के कुछ ही दूरी पर आगे वेदवनाला के पास यह कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिर गई।

आसपास के लोगों ने कार को गिरते देखा और बचाव के लिए दौड़े। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची। कार से विपाशा छिटक गई और वह सतलुज में बहने लगी जबकि दिवान सिंह पानी में कार को पकड़े हुए थे। इन दोनों को नाव की मदद से तत्काल निकाल लिया गया। लेकिन कार में उनकी पत्नी मीना (42) और छोटी बेटी नताशा (13) फंसी रही।

कार में फंसी होने के कारण समय पर इन को लोग नहीं निकाल पाए। इसके बाद लोगों ने कार को उठाकर जब दोनों को निकाला तो वे बेहोशी की हालात में थी, जिनको बाद में मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।