स्कूल - विवि के बाद अब इक्डोल के छात्र भी करेंगे ऑनलाइन स्टडी  

स्कूल - विवि के बाद अब इक्डोल के छात्र भी करेंगे ऑनलाइन स्टडी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   19-04-2020

कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की ऐसी मुहिम चली है कि इसमें एचपीयू के इक्डोल के शिक्षा विभाग ने भी ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। 

इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि दूरवर्ती शिक्षा के विद्यार्थियों को सीखाने के लिए हर प्रयास करने के लिए सभी शिक्षकों से यह आग्रह किया है। 

शिक्षा विभाग के समन्वयक प्रोफेसर कुलदीप सिंह कटोच ने अपने विभाग के समस्त आचार्यों के सहयोग से बीएड और एमए शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए शनिवार से ऑनलाइन शिक्षण  शुरू कर दिया है। 

 

प्रो. अजय कुमार अत्री, सहायक आचार्य डा. सुरेंद्र कुमार शर्मा, डा. चमन लाल बंगा, डा. मोनिका सूद, डा. प्रदीप सिंह देहल व डा. राजेश कुमार शर्मा ने अपने-अपने विषयों की जानकारी बीएड तथा एमए के विद्यार्थियों से साझा की। 

दूरवर्ती शिक्षण में विद्यार्थियों के लिए पीपीटी, पाठ योजनाओं के माध्यम से शिक्षण करवाया जाएगा।  सभी बीएड तथा एमएड के प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को असाइनमेंट  इक्डोल की वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर दिया गया है। 

इक्डोल के निदेशक प्रो. कुलवंत सिंह पठानिया ने कहा कि बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सात आचार्य वर्ग, दो बजे से चार बजे, 18 अप्रैल से सात मई तक और  द्वितीय  वर्ष  के विद्यार्थयों के लिए सात आचार्य वर्ग, 10 बजे सुबह से  12 बजे, 20 अप्रैल से 9 मई तक ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण करवाएंगे। 

इसमें वे प्रदत्त कार्य व अध्ययन सामग्री पर चर्चा करेंगे। शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डा. चमन लाल बंगा ने हिंदी माध्यम में बीएड के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कंटेंट व अकादमियां ऑनलाइन वेबसाइट पर बच्चों के लिए उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है।