अब रेड जोन से आने वाले सभी लोग होंगे संस्थागत क्वारंटीन

अब रेड जोन से आने वाले सभी लोग होंगे संस्थागत क्वारंटीन

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 10-06-2020

अब राजधानी दिल्ली समेत अन्य रेड जोन क्षेत्रों से आने वाले सभी लोग संस्थागत संगरोध केंद्रों में रखे जाएंगे। ऊना जिले में होम क्वारंटीन में रखे ऐसे लोगों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त संदीप कुमार ने यह निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि अब पहले की तरह राजधानी दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, नोयडा, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, ठाणे, पुणे, हैदराबाद, तिरुवल्लुवर, कोलकाता, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जोधपुर तथा चेंगलपट्टू से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन में रखा जाएगा।

ऐसे लोगों के छठे या सातवें दिन कोविड टेस्ट होंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। इनमें राउंड अप पास पर 48 घंटे के भीतर वापस जाने वाले लोगों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।