अवैध खनन करने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर: एमओ

अवैध खनन करने वालों पर रखी जाएगी कड़ी नजर: एमओ

पांच वाहनों से वसूला 15000 का जुर्माना, अवैध खनन करते पाए गए

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 05-04-2021

जिला खनन विभाग पांवटा साहिब की टीम ने पांच अलग-अलग क्षेत्रों में नाके के दौरान पांच अवैध खनन करने वाले वाहनों को धर दबोचा  है। यही नहीं बल्कि पांचों वाहन चालकों से 15000 का जुर्माना भी वसूला है।

बता दे कि गोजर, पावटा यमुना नदी और गिरी नदी के आसपास के क्षेत्र में नाके के दौरान अवैध खनन कर रहे वाहनों पर शिकंजा कसा गया।

वहीं इन वाहनों से खनन सामग्री संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले जिसके पश्चात संचालकों से जुर्माना वसूला गया।
इसी मामले पर खनन निरीक्षक ने बताया जिला खनन के अधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध खनन कर रहे लोगों पर आए दिन शिकंजा कसा जा रहा है और उनसे भारी जुर्माना भी वसूला जा रहा है।


इसके साथ ही जिला खनन अधिकारी सुरेश भारद्वाज ने बताया कि जिला में अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार नजर रखी जा रही है, वहीं उन्होंने बताया कि जिला में विस्तृत खनन क्षेत्र और स्टाफ की कमी के कारण कुछ समस्याएं आड़े आ रही है, परंतु बावजूद इसके भी अवैध खनन करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी।स्टाफ के लोगों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अवैध खनन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।