आखिरकार दो सप्ताह बाद वन विभाग के शिकंजे में फंस गया आदमखोर तेंदुआ

आखिरकार दो सप्ताह बाद वन विभाग के शिकंजे में फंस गया आदमखोर तेंदुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   19-11-2021
 
बीते काफी समय से लोगों और वन विभाग के लिए परेशानी बना तेंदुआ आखिरकार आज पकड़ में आ गया।
 
वीरवार देर शाम करीब 7:30 बजे वन विभाग द्वारा कनलोग के जंगल मे लगाए गए पिंजरे में यह तेंदुआ कैद हुआ जिसके बाद वन विभाग की टीम उसे बेहोश कर टूटीकंडी चिड़ियाघर लेकर आई।
 
डीएफओ वाइल्ड लाइफ रवि शंकर ने बताया कि पूरी टीम के सहयोग से आज उन्हें ये कामयाबी हासिल हुई है अब इसके बाद आगे की कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा।
 
ज़ू बायोलॉजिस्ट अक्षय बजाज ने बताया कि बीते 2 सप्ताह है पूरी टीम के साथ वो जंगल के चप्पे चप्पे पर नज़र बनाए हुए है और तेन्दुए की हर तरह की मूवमेंट पर नज़र रखे हुए है ये पूरा ऑपरेशन करना उनके लिए एक बड़ा टास्क था जो सफल रहा।
 
ऑपरेशन में प्रमोद कुमार, रेंज ऑफिसर, विनय कुमार, नरेंद्र कुमार,ईश्वरदास,अक्षय फारेस्ट गार्ड इसके अलावा रेस्क्यू टीम शामिल है।
 
गौरतलब है कि बीते माह डाउन डेल से तेंदुए द्वारा एक बच्चे को शिकार बनाए जाने के बाद पूरे शहर में एक डर का माहौल बना हुआ था। जिससे लोग अब चैन की सांस ले पाएंगे।