आजादी का अमृत महोत्सव पर नाहन मेडिकल कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम 

शिशु रोग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विकृत विज्ञान प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव पर नाहन मेडिकल कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम 
शिशु रोग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विकृत विज्ञान प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  27-11-2021
 
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में आज शिशु रोग विभाग की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
 
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. एनके महिंद्रू ने शिरकत की। जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर  एमएस डॉ.  श्याम कौशिक उपस्थित हुए।
 
जानकारी देते हुए डा. श्याम कौशिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज यहां एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए।
 
जिसमें विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि विकृत विज्ञान विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया। जिसमें ए, बी, सी, डी व ई शामिल रही।
 
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में ए टीम विजेता रही। जिसमें मुस्कान, रिया शर्मा, संजीत राणा शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर नवाजा गया। जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।