आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मुफ्त राशन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-05-2020
लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को लगातार दो महीने तक आत्मनिर्भर योजना के तहत मुक्त राशन दिया जाएगा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रवासी मजदूर अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर आवेदन कर सकते है खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जिला सिरमौर लोगों से आह्वान कर रहा है कि प्रवासी मजदूर जल्द आवेदन करें ताकि वह योजना का लाभ उठा सकें।
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य बिंद्रा ने बताया कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए केंद्र सरकार आत्मनिर्भर योजना के तहत लगातार दो महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल और प्रति परिवार एक किलो काला चना मुफ्त वितरित करने जा रही है। योजना के लिए लाभार्थियों का चयन किया जाना है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रवासी मजदूर अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकानों पर आवेदन कर सकते हैं।
आदित्य बिंद्रा ने बताया कि आवेदन पत्र जिला के सभी उचित मूल्यों की दूकानों तथा जिला में कार्यरत खाद्य निरिक्षक से प्राप्त करने के उपरान्त आवेदन पत्र में अपना नाम, पता, परिवार का विवरण, आधार कार्ड संख्या भर कर अपने क्षेत्र के पंच, उप-प्रधान , प्रधान , पंचायत सचिव , पार्षद , महापौर , उप-माहपौर , अध्यक्ष/उपाध्यक्ष या किसी राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवाकर अपने क्षेत्र के नजदीकी उचित मूल्य की दूकान में जमा करवाने होंगे ।
इसके उपरांत ही आवेदक योजना का पात्र होगा और सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ उठा सकेगा। योजना के तहत 2 महीने मई और जून माह में प्रवासी मजदूरों को योजना के अनुसार प्रस्तावित राशन मुफ्त दिया जाएगा।