उच्च विद्यालय जासवी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में अजय सूद ने की शिरकत
जिला सिरमौर के राजकीय उच्च विधालय जासवी में बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड अधिकारी शीलाई अजय सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की
यंगवार्ता न्यूज़ - टीकाराम शर्मा 26-12-2022
जिला सिरमौर के राजकीय उच्च विधालय जासवी में बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड अधिकारी शीलाई अजय सूद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल के कार्यवाहक मुख्यध्यापक सुख राम शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, व शॉल तथा मोमेंटो देकर समानित किया।
मंच पर आसीन व बुद्धिजीवियों को भी समानित किया गया । मुख्य अतिथि अजय सूद ने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूली बच्चो के कार्यक्रम को लेकर 5100 सो रुपए की नगद राशि भी प्रदान की। उन्होंने स्कूल की खलती कमियों को लेकर स्कूल भवन तक रास्ते का निर्माण जल्द करावाया जाएगा।
स्कूल स्टाफ को आश्वस्त किया। स्कूल के कार्यवाहक मुख्यध्यापक सुख राम टीजीटी आर्ट्स ने स्कूल की बार्षिक रिपोर्ट पड़ी। मंच संचालक वीरेंद्र सिंह ने शेरो शायरी व कविता तथा चुटकले सुनाकर दर्शकों के मन को मोहक लिया। यंहा पर स्कूल के बचो द्वरा कई रँगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तूत किए गए।
मुख्य अतिथि व अन्य अतिथिगणों का स्टाफ ने फूल मालाओं व बेजीज पहनाकर उन्हें सम्मान दिया। मुख्य अतिथि के साथ संदीप जेई ब्लॉक शीलाई, व प्रवीन कुमार तथा स्थानीय पंचायत अजरोली की प्रधान चमेली देबी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम मे बरिष्ट स्कूल रोनहाट के प्रधानाचार्य डाक्टर लेख राज ने भी भाषण देकर उपस्थित लोगों पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि के हाथों से स्कूल में अव्वल व श्रेष्ठ बच्चो को समानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने पहाड़ी गीतों व भंगड़ा तथा लोक नृत्य पेश करके दर्शकों की खूब वावाही लूटी। इस कार्यक्रम में एक ओर जंहा स्कूली बच्चो ने दर्शकों को मंत्र मुग्द कर दिया वंही दूसरी ओर मुख्य अतिथि विकास खण्ड अधिकारी शीलाई अजय सुद व रोन हाट स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी पहाड़ी गीतों में मंच पर खूब ठुमके लगाए।
इस दौरान यंहा पर स्कूल स्टाफ सुरेश जस्टा, संत राम शर्मा, राकेश कुमार एसएमसी,अध्यक्ष कल्याण सिंह कांटा, सुरेश कांटा, केवल जस्टा, स्कूल से सेवा निवृत्त अध्यापक जाती राम जस्टा, इंद्रा देबी, आशा देवी, सीमा जस्टा, गुलशन जस्टा, किरण जस्टा, व नीलम शर्मा, सत्या देवी, हुकमी राम जस्टा, इंद्र जस्टा, सुरेश जस्टा आदि कई सैंकड़ों लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।