उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते है खिलाड़ी : डॉ. सैजल
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से जहां एक और देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित करते हैं वहीं सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन कर उभरते हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 29-05-2022
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से जहां एक और देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित करते हैं वहीं सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन कर उभरते हैं। डॉ. सैजल आज सोलन ज़िला के औद्योगिक क्षेत्र परवाणु में बैडमिन्टन खिलाड़ी भूपिन्दर शर्मा को शहरवासियों की और से सम्मानित करने के उपरान्त उपस्थित जन समूह से वार्तालाप कर रहे थे।
भूपेंद्र शर्मा कसौली विधानसभा से सम्बन्ध रखते हैं और उन्होंने हाल ही में आयोजित चतुर्थ मास्टर्स राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। डॉ. सैजल ने कहा कि भूपिन्दर शर्मा की इस उपलब्धि से न केवल प्रदेश अपितु कसौली विधानसभा क्षेत्र भी गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने विश्वास जताया कि भूपिन्दर शर्मा भविष्य में भी इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहेंगे।
उन्होंने इस अवसर पर परवाणू क्षेत्र के राष्ट्रीय स्तर के उभरते हुए खिलाड़ियों, डिसकस थ्रो खिलाड़ी कुंजना पाठक तथा शॉटपुट खिलाड़ी कुशाग्र पाठक से मुलाकात भी की। आयुष मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों का सिरमौर बनाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। इन प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर खेल अधोसंरचना सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। राज्य में विभिन्न स्थानों पर जहां सुविधा युक्त खेल मैदान निर्मित किए जा रह हैं वहीं विभिन्न खेलों के लिए उपलब्ध अधोसंरचना को स्तरोन्न्त किया जा रहा है। प्रदेश में खिलाड़ियों को निर्धारित नीति अनुसार रोज़गार के बेहतर अवसर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
डॉ. सैजल ने कहा कि खिलाड़ी जन-जन के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। खिलाड़ियों का अनुशासन एवं प्रतिबद्धता युवाओं को और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेज़ी ठाकुर, भाजपा मण्डल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।