उतराखंड से संबंधित 191 लोगों को भेजा घर : डॉ. परूथी

उतराखंड से संबंधित 191 लोगों को भेजा घर : डॉ. परूथी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-05-2020

जिला सिरमौर के उपमण्डल पांवटा साहिब से आज 191 लोगों को थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच के बाद उतराखंड भेज दिया गया है, जिसमें जिला सिरमौर के पांवटा साहिब 78 व नाहन 29 में कार्यरत थे जबकि 84 लोग सोलन जिला में काम कर रहे थे।

यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर. के. परूथी ने दी। उन्होंने बताया कि आज उपमण्डल पांवटा साहिब के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला में थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच की प्रक्रिया को पूरा किया गया इसके अतिरिक्त सभी लोगों मास्क, सेनिटाइजर के साथ-साथ भोजन भी दिया गया।

प्रदेश सरकार के प्रयासो से हिमाचल के 114 लोग (खबर लिखे जाने तक) उतराखण्ड से बसों के माध्यम से सिरमौर लाए गए जिनमें चम्बा के 47, सिरमौर के 25, शिमला 12, मण्डी 12, कांगडा 9, हमीरपुर 6 और सोलन के 5 व्यक्ति शामिल थे। जिनको थर्मल स्क्रीनिंग व चिकित्सा जांच के बाद संबंधित जिला में भेज दिया जाएगा।