यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-05-2021
हिमाचल प्रदेश में अगले तीन महीने तक फैक्टरी एक्ट 1948 के अंतर्गत पंजीकृत फैक्ट्रियों के प्रबंधन अपने कामगारों से एक दिन में 12 घंटे काम ले सकेंगे। श्रम विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना के अनुसार एक्ट के सेक्शन 5 के तहत किसी भी कामगार से हफ्ते में 72 घंटे या एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा काम नहीं लिया जा सकेगा। काम की अवधि को इस तरह से बांटा जाएगा कि लगातार 6 घंटे से ज्यादा काम न लिया जाए। साथ ही कामगार के लिए कम से कम आधे घंटे का इंटरवल जरूर हो।
बढ़े हुए काम के घंटों के अनुपात में भत्ते को भी बढ़ाया जाना जरूरी होगा। इसके अलावा अगर किसी कामगार से ओवरटाइम लिया जाता है तो उसे सेक्शन 59 के प्रावधानों के अनुसार ओवरटाइम भत्ता भी दिया जाएगा। यह अधिसूचना पूरे प्रदेश में 6 अगस्त 2021 तक लागू रहेगी।