उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा अस्पताल में एक्स-रे प्लांट का किया शुभारंभ
सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जाएगा ताकि ग्र्रामीण क्षेत्रों को लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े
बोले, अस्पतालों का सृदृढ़ीकरण सरकार की प्राथमिकता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-04-2023
सिरमौर जिला के विशेषकर दूरवर्ती क्षेत्रों के अस्पतालों में ढांचागत तथा स्टाफ सुविधा का विस्तार किया जाएगा ताकि ग्र्रामीण क्षेत्रों को लोगों को उपचार के लिये दूर अस्पतालों में न जाना पड़े। यह बात उद्योग, आयुष एवं संसदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने पांवटा साहिब के नागरिक अस्पताल में नये एक्स-रे प्लांट का उद्घाटन करने के उपरांत अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में एक्सरे प्लांट लगभग 30 साल पुराना था जिसके कारण बढ़ती मरीजों की संख्या के दृष्टिगत इस पर कार्य संभव नहीं हो पा रहा था। पांवटा नागरिक अस्पताल में प्रतिदिन लगभग 200 एक्सरे होते हैं। इस पुराने प्लांट के कारण मात्र लगभग सौ मरीजों के 100 एक्स-रे ही संभव हो पाते थे।
लोगों को एक्सरे के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और कई बार मशीन खराब होने पर मरीजों को दो-तीन दिनों का इंतजार भी करना पड़ता था। आज इस एक्सरे मशीन के लग जाने से इस हास्पिटल में आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी तथा उनके एक्स-रे समय पर हो पाएंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि जैसे ही उनके संज्ञान में अस्पताल में एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाने का मामला आया, उन्होंने चेंबर आॅफ कामर्स पांवटा साहिब अस्पताल के लिये एक एक्स-रे मशीन डोनेट करने के लिए कहा था। आज उनके द्वारा यह मशीन सिविल अस्पताल पोंटा साहिब को दान की गई है। इस से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पांवटा अस्ताल में न केवल पांवटा विधानसभा क्षेत्र, बल्कि शिलाई व रेणुका तथा उत्तराखण्ड के मरीज भी आते हैं और ऐसे में अस्पताल में सुविधाओं को मजबूती प्रदान करना जरूरी है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सुखविन्द्र सिंह सुक्खू एक प्रगतिशील विचारधारा के साथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी प्राथमिकता प्रदेश के अस्पतालों का सुदृढ़ीकरण करना है ताकि गांव के लोगों को दूर इलाज के लिये न जाना पड़े। अधिकांश अस्पताल रैफरल अस्पताल बनकर रह गए हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा और आने वाले समय में गांव के लोगों को आर्थिक तंगी के चलते उपचार से महरूम नहीं होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश सरकार के मंत्रिमण्डल में अच्छे पढ़े-लिखे मंत्रियों की जामात है जो ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ व्यवस्था परिवर्तन के लिये अभी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वायदे के अनुसार पहला कार्य हमारी सरकार ने ओपीएस बहाल करने का किया जिससे 1.36 लाख कर्मचारियों को आर्थिक छत्र ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षित भविष्य भी सुनिश्चित हुआ।
इससे पूर्व, उद्योग मंत्री ने विश्राम गृह में पांवटा साहिब तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व विधायक किरनेश जंग ने पांवटा साहिब अस्पताल में सुविधाओं के सृजन और एक्स-रे मशीन के उदघाटन के लिये मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इस अस्पताल में दूर दूर से लोग उपचार के लिये आते हैं।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आर्थो के दो सर्जन उपलब्ध है और एक्स रे मशीन उपचार के लिये काफी कारगर सिद्ध होगी। चिकित्सकों से अपना दायित्व ईमानदारी के साथ निभाने की अपील की। उन्होंने कहा किअस्पताल में गरीब लोग भी उपचार की उम्मीद से आते हैं और ऐसे में उन्हें बाहरी अस्पतालों को रैफर नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केवल आपात की स्थिति में ही रेफर करें। अस्पताल में यदि कोई और उपकरणों की आवश्यकता हो तो वह सरकार के ध्यान में मामला लाकर इसकी उपलब्धता करवाने का प्रयास करेंगे।
एसडीएम गंुजीत सिंह चीमा gunjeet singh cheema, अध्यक्ष चैंबर आफ काॅमर्स सतीश गोयल, पांवटा साहिब कांग्रेस मंण्डल के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय पाठक, बीएमओ के.एल. भगत, एसएमओ अमिताभ जेन सहित अन्य अधिकारी व असगर अली, अवनीत लांबा तथा अन्य व्यक्ति इस अवसर पर मंत्री के साथ उपस्थित रहे।