उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर 11 सितम्बर को 18वें हिमाचल उत्सव का करेंगे शुभारम्भ
18वें हिमाचल उत्सव का शुभारम्भ प्रदेश के उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर 11 सितम्बर को करेंगे। अवार्ड विनिंग संस्था डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्धारा आयोजित आठ दिवसीय हिमाचल उत्सव सोलन के ठोडो मैदान में 11 से 18 सितम्बर तक मनाया जाएगा
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 06-09-2022
18वें हिमाचल उत्सव का शुभारम्भ प्रदेश के उद्योग व परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर 11 सितम्बर को करेंगे। अवार्ड विनिंग संस्था डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्धारा आयोजित आठ दिवसीय हिमाचल उत्सव सोलन के ठोडो मैदान में 11 से 18 सितम्बर तक मनाया जाएगा।
युवा मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पंकज सूद, संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट, संस्थापक महासचिव कीर्ती कौशल ने बताया कि पहली सांस्कृतिक संध्या में मेरा भोला हैं भंडारी फेम गायक सुरेश वर्मा मुख्य गायक होगे।
हंसराज रघुवंशी के साथ गाऐ अपने गाने भोला है भंडारी से मशहूर हुए सुरेश वर्मा पहाड़ी और भक्ति गानों के बेहतरीन कलाकार हैं। पहली संध्या में सोलन जिला में स्थित उच्च शिक्षण संस्थाओं को यूनवर्सिटी टेंलेेट बैटल भी आकर्षण होगा।
जिसमें 5 शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी अपने हुनर से एक दूसरे को मात देने की कोशिश करेंगे। इसमें ग्रीन हिल्स इंजिनियरिंग कालेज, एलआर इंस्टीच्यूट, बाहरा यूनिवर्सिटी, सोलन होम्पयोपैथिक कालेज आदि के विद्यार्थी भाग लेंगे।
आठ सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के हर कोेने से मशहूर लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे साथ ही उभरते कलाकारों को देखने के लिए भी यह मंच हमेशा की तरह सजा होगा।
युवा मंडल के संस्थापकों के अनुसार उत्सव में तीन दिन स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिताऐं और उभरते गायकों के लिए हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। मेले के दौरान फूड फेस्टिवल, झूले और 100 से ज्यादा स्टाल्स का शापिंग फेयर भी आयोजित किया जा रहा है।