उद्योग विभाग को मिली हिमाचल हिस्से की जमीन नए सड़क मार्ग का होगा निर्माण 

उद्योग विभाग को मिली हिमाचल हिस्से की जमीन नए सड़क मार्ग का होगा निर्माण 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 09-12-2020

नालागढ़ से चंडीगढ़ के लिए बनने वाले नए मार्ग के लिए हिमाचल हिस्से की भूमि उद्योग विभाग के नाम ट्रांसफर हो चुकी है। एक सप्ताह में कार्य शुरू हो जाएगा, जिसे पूरा करने के लिए छह माह निर्धारित किए गए हैं। 

हिमाचल हिस्से की जमीन प्रस्तावित बल्क ड्रग पार्क के साथ लगती थी, जिसकी औपचारिकताएं पूरी कर उद्योग विभाग ने इसकी एनओसी ले ली है। नए मार्ग के बनने से नालागढ़ से चंडीगढ़ की दूरी करीब 30 किलोमीटर रह जाएगी। हिमाचल सीमा में नालागढ़ से सैणीमाजरा मंझौली, झीड़ा लखनपुर तक करीब 10 किलोमीटर मार्ग आता है। इससे आगे पंजाब की सीमा पर गगोटमाजरी गांव आता है।

इस चार किलोमीटर मार्ग में दो किलोमीटर हिस्सा हिमाचल और दो किलोमीटर पंजाब में आता है। हिमाचल हिस्से की सड़क बन जाएगी और पंजाब के हिस्से की रहेगी। नालागढ़ से लखनपुर झीड़ा होकर बनने वाले इस मार्ग से चंडीगढ़ की दूरी और कम हो जाएगी। चार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

इस सड़क की नालागढ़ से लखनपुर सड़क व माजरी गांव के आगे परखाली सड़क से कनेक्टिविटी होगी। हिमाचल के हिस्से की सड़क के टेंडर अवार्ड हो चुके हैं और जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग नालागढ़ के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा ने बताया कि नालागढ़ से चंडीगढ़ के लिए बनने वाले नए मार्ग के हिमाचल हिस्से की दो किलोमीटर सड़क की जद में आने वाली भूमि उद्योग विभाग के नाम ट्रांसफर हो चुकी है। अगले सप्ताह इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।