उद्यान विभाग फलों के तूडान तथा पैकेजिंग संबंधी देंगा प्रशिक्षण : डॉ परुथी

उद्यान विभाग फलों के तूडान तथा पैकेजिंग संबंधी देंगा प्रशिक्षण : डॉ परुथी

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-04-2020

उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी माह जिला सिरमौर में फल उत्पादन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

राजगढ क्षेत्र को एशिया में पीच वैली के नाम से जाना जाता है और इस क्षेत्र में पल्म और खुमानी का भी उत्पादन भरपुर मात्रा में होता है।

उन्होनें बताया कि इस क्षेत्र में बागवानो द्वारा पल्म 1528 हेक्टयर और खुमानी 686 हेक्टयर भूमि पर बगीचे लगाए गये है। जिसमें पल्म 3500 मिट्रीक टन तथा खुमानी का उत्पादन 1200 मिट्रीक टन होने की संभावना है। 

जिला सिरमौर बागवानो को फलो के तूडान व पैकेजिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए उद्यान विभाग प्रयासरत है।

जिसके लिए उद्यान विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लॉकडाउन के कारण श्रर्मिको की कमी को मध्यनजर रखते हुए लोगो को फलो के तूडान तथा पैकेजिंग सम्बंधी प्रशिक्षण प्रदान करे।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्थानीय श्रार्मिको को तथा मनरेगा के श्रर्मिको को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करे ताकि बागवानो को आ रही श्रम सम्बधिं समस्यो का निराकरण किया जा सके।

उपायुक्त ने बताया कि फलो की पैकेजिंग के लिए बागवानो द्वारा कुछ पेटियो का प्रबन्ध अपने स्तर पर किया गया है। इसके अतिरिक्त और अधिक पेटियो की आपूर्ति के लिए उद्यान विभाग उनकी समस्या के समाधान के लिए तत्पर है।

बागवान फलो के तूडान,पैकेजिंग तथा विपणन सम्बंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए जिला प्रशासन या उद्यान विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

फल, फूल उत्पादन,मधुमंक्खी पालन तथा तथा मशरूम उत्पादन से जुडे बागवानो को किसी भी प्रकार की जानकारी तथा सहायता के लिए के लिए उद्यान विभाग सिरमौर के उपनिदेशक के मोबाइल नम्बर 94181-40787,विषय विशेषज्ञ उद्यान(मुख्यालय)94186-03752, विषय विशेषज्ञ उद्यान विकास खण्ड नाहन 94182-65364,उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड नाहन 78310-23293, विषय विशेषज्ञ उद्यान विकास खण्ड पांवटा व शिलाई 94180-29148, उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड पांवटा 94591-15300, उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड शिलाई-82195-94290, विषय विशेषज्ञ उद्यान विकास खण्ड राजगढ,पच्छाद व सगडांह-98056-39121, उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड राजगढ-70189-61239, उद्यान विकास अधिकारी विकास खण्ड पच्छाद-98053-76634,उद्यान विकास अधिकारी, विकास खण्ड सगडांह-82192-14324 के मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।