उपलब्धि : भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने अंगद सिंह 

हिमाचल प्रदेश के वल्लभ कॉलेज मंडी के एनसीसी एयर विंग में सीनियर अंडर ऑफिसर रहे अंगद सिंह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर तैनात

उपलब्धि : भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने अंगद सिंह 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी     17-12-2022

हिमाचल प्रदेश के वल्लभ कॉलेज मंडी के एनसीसी एयर विंग में सीनियर अंडर ऑफिसर रहे अंगद सिंह भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर तैनात हुए हैं। भारतीय वायु सेना अकादमी डुडीगल हैदराबाद में शानदार पासिंग आउट परेड में उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर मिला है। 

उनके पिता लखविंदर सिंह, माता वीरेंद्र कौर, छोटा भाई अनमोल सिंह और दादी गुरबचन कौर भी वायु सेना अकादमी हैदराबाद पहुंचे और अपने लाडले को सलामी देते हुए उसे बधाई दी।

अंगद मंडी शहर के नजदीक सन्यारड़ गांव के रहने वाले हैं। बांग्लादेश वायु सेना के एयर चीफ मार्शल शेख अब्दुल हनन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। अंगद की इस उपलब्धि को लेकर मंडी कॉलेज में हर्ष है। प्रोफेसर डॉ. चमन लाल क्रांति सिंह ने उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। 

अंगद सिंह के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी के कैडेटों में भारी उत्साह है। फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद अंगद सिंह वायु सेना कमान बंगलूरू में सेवाएं देंगे।