उपलब्धि :  भवाई पंचायत के सैल गांव के पंकज भौतिक विज्ञान में बने सहायक प्रोफेसर

गिरिपार क्षेत्र के रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवाई के सैल निवासी पंकज अदमाईक ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक प्रोफेसर भौतिकी विज्ञान की परीक्षा पास कर सहायक प्रोफेसर  बन कर समस्त हरिपुरधार क्षेत्र के भवाई भोज,अपने ग्राम सैल का तथा समस्त गिरिपार क्षेत्र का नाम रोशन किया

उपलब्धि :  भवाई पंचायत के सैल गांव के पंकज भौतिक विज्ञान में बने सहायक प्रोफेसर

यंगवार्ता न्यूज़ - श्री रेणुका जी     30-03-2023

गिरिपार क्षेत्र के रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भवाई के सैल निवासी पंकज अदमाईक ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक प्रोफेसर भौतिकी विज्ञान की परीक्षा पास कर सहायक प्रोफेसर  बन कर समस्त हरिपुरधार क्षेत्र के भवाई भोज,अपने ग्राम सैल का तथा समस्त गिरिपार क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 

पंकज की समस्त स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई है। जिसमें आठवीं तक  की पढ़ाई इन्होंने अपने गांव सैल के सरकारी स्कूल से की। मेट्रिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुरधार से तथा जमा दो  शमशेर सरकारी स्कूल नाहन से की तथा बीएससी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस डिग्री कॉलेज संजौली से, Msc फिजिक्स हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से अच्छे अंकों से पास करके नेट, सेट , गेट तथा जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कि इस सहायक प्रोफेसर की परीक्षा देकर पहले ही प्रयास मे उत्तीर्ण होकर 25 वर्ष  की आयु में सहायक प्रोफेसर बन कर अपने परिवार गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं तथा स्कूल वा कॉलेज में टॉपर रहे है तथा एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता रतन सिंह अदमाईक कृषक है तथा माता अनीता देवी गृहणी है तथा पंकज ने सरकारी स्कूल से ही पढ़ाई पूरी करके ये मुकाम हासिल किया है। जिससे उनके गांव तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को समस्त परिवारजनों तथा समस्त गुरुजनों को दिया है।