ऊना जिला में पंहुचा ओमिक्रोन , फ्रांस और दुबई से लौटे दो लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट की पुष्टि
जिला ऊना में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच आधिकारिक रूप से संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मामलों की भी पुष्टि हो गई है।
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 18-01-2022
जिला ऊना में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों के बीच आधिकारिक रूप से संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के दो मामलों की भी पुष्टि हो गई है। फ्रांस और दुबई से लौटे दो लोग छह जनवरी को संक्रमित पाए गए थे, जिनके चलते उनके सैंपल को नए वेरिएंट की जांच के लिए दिल्ली भेजा गया था।
सोमवार देर रात दिल्ली से दोनों व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि जिला भर में फैल चुका संक्रमण नए वैरिएंट का ही है, लेकिन अभी भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिल्ली भेजे गए दो और सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
दूसरी ओर जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच पुलिस बिना मास्क के घूम रही लोगों पर सख्ती से पेश आ रही है। पुलिस ने लगातार ऊना के शहर के विभिन्न स्थानों पर गश्त कर बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर निगरानी रख रही है, साथ चालान भी काट रही है।
मंगलवार को भी ऊना पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर गश्त कर बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों के चालान किए। पुलिस ने बस स्टैंड ऊना, रोटरी चौक, मेन बाजार ऊना, बचत भवन ऊना सहित अन्य स्थानों पर गश्त कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया और कोविड़ नियमों का पालन करने के आदेश दिए।