ऊना से रेफर मरीज ने पीजीआई में तोडा दम, रिपोर्ट में आया पॉजिटिव

ऊना से रेफर मरीज ने पीजीआई में तोडा दम, रिपोर्ट में आया पॉजिटिव

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना   31-07-2020

हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले के बीच जिला ऊना के 53 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई।  जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।  

मृतक ऊना के हरोली उपमंडल के लोअर बढेड़ा का रहने वाला था, जो कि पिछले 4 वर्ष से हरोली के कांगड़ में अपने भाई के साथ रह रहा था। व्यक्ति की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।  

बताया जा रहा है कि व्यक्ति अमृतसर में हलवाई का काम करता था।  करीब चार वर्ष पहले अमृतसर में ही एक्सीडेंट हुआ और तब से अपने भाई के साथ कांगड़ में रह रहा था। 

जानकारी के मुताबिक, लोअर बढेडा का 53 वर्षीय व्यक्ति की 28 जुलाई की रात तबीयत खराब हो गई। तबीतय बिगडऩे पर 29 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे परिजन व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे,

जहां आपातकाल में डयूटी दे रहे चिकित्सक ने व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। 

पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान वीरवार सुबह व्यक्ति की मौत हो गई। इसका पीजीआई में स्वास्थ्य टीम ने कोविड का सैंपल लिया। बाद में रिपोर्ट में व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया। 

जिला ऊना के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत होने का पहला मामला है। व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी हलचल तेज हो गई। 

स्वास्थ्य विभाग अब क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में व्यक्ति का चेकअप व रेफर करने वाले चिकित्सक की छानबीन में जुट गई है कि वहीं और किस-किस के संपर्क में आया है, इसको लेकर भी जांच की जा रही है।