ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र की बदहाल सड़कें दे रही हादसों को न्यौता.....

ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र की बदहाल  सड़कें दे रही हादसों  को न्यौता.....

यंग वार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  22-08-2021

पांवटा साहिब बद्रीपुर चौक से  तरूवाला सड़क मार्ग की खस्ता हालत को देखकर अब हर कोई परेशान है,एनएच चौड़ीकरण का कार्य कछुवा गति से चलने के कारण आमजन अब मंत्री,व सरकार पर गालियों की बरसातें कर रहै हैं।

बता दे को सड़क चौड़ीकरण का कार्य चला हुआ है लेकिन इतनी 
धीमी गति से से अब लोगों के सब्र का बांध टूट गया है,न उनकी दुकानो में ग्राहक आ रहे न ही कोई वहां से पैदल चल पा रहा है ।

बता दे कि सड़क चौड़ीकरण ओर डिवाडर लगाने का कार्य बरसाती मौसम में किया गया ,आधी जगहों पर डिवाडर उखाड़ने के भारी निशान बने हैं गहरे गड्ढे जहां पर कभी भी हादसा हो सकता है,उस भी कोई कार्य नही हुआ,अधूरा कार्य छोड़कर ठेकेदार पैंसे डकार गया ।

अब बात करें बद्रीपुर से तरूवाला सड़क मार्ग की तो ऊर्जा मंत्री यहां के होते हुए भी सड़कों का कोई सुधारीकरण नही हुआ सिर्फ काम चलाऊ काम हुआ है ।

तरूवाला सड़क के किनारे उक्त व्यापारियों सहित रेहड़ी फड़ी लगाने वालों का कहना है कि इतना पानी बरसात मौसम में गड्डों में भर जाता है कि खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है,समझ नही आता सड़क में गड्ढे हैं या गड्डों में सड़क ।


सवाल अब यह है आखिर कब इस सड़क का सुधारीकरण होगा,ओर यह खबर पत्रकारों की कलम से कितनी बार अखबारों की हेडलाइन बन गई है,कितनी बार लोगों ने सोशल मीडिया पर डाला है लेकिन सरकार अब वही करती है जो उन्हें उचित लगता है ।

 

चुनाव के नाम पर झूठे दावे करने वाले अब सिर्फ मीडिया में आने पर चर्चित हैं,विकास करकट हैं तो अधूरा उसका निर्माण करवाया जाता है ,आखिर कब तक सरकार के विद्यायक,मंत्री,कुम्भकर्णी नींद में सोए रहेंगे ।