ऊर्जा मंत्री ने 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाली केंटीन का किया शुभारंभ

ऊर्जा मंत्री ने 12 लाख की लागत से निर्मित होने वाली केंटीन का किया शुभारंभ

अंकिता नेगी : पांवटा साहिब   16-09-2021

गुरु की नगरी पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में आज ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम ने लगभग 12 लाख रुपए की लागत से केंटीन बनेगी।

उन्होंने कहा कि आज सिविल अस्पताल में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर केंटीन का शिलान्यास किया ,जो 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगी।

मीडिया से रूबरू होते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि सिविल अस्पताल में आने वाले लोगों को हर सुविधा उपलब्ध हो। अल्ट्रासाउंड में लोगों को काफी परेशानी हो रही है लेकिन अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ को जल्द ही यहाँ पर तैनात किया जाएगा। 

इस बाबत उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी बात की है। जल्द ही एक रेडियोलॉजिस्ट यहाँ पर स्थायी रूप से आएगा। जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी ।

इसके अलावा अस्पताल में जल्द ही सात चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी। जिसके कारण दूरदराज क्षेत्र से आने वालों लोगों को भारी राहत मिलेगी।

गौर हो की भले ही एक तरफ ऊर्जा मंत्री आमजनता को सुविधा मुहैया करवाने का भरसक प्रयास कर रहे हो मगर कुछ ऐसी समस्याएं जो आज तक नही सुलझी हैं। 

हालांकि जब इन विषयों पर मीडिया के द्वारा प्रमुखता से पूछा जाता है तो मात्र आश्वासन ही अभी तक दिया गया है। लेकिन अब जल्द ही सिविल अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होगी और लोगों को राहत मिलेगी ।