यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 01-10-2022
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र में की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाते हुए बहउदेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री ने आज विद्युत मंडल कार्यालय शिलाई का शुभारम्भ किया और आज से ही अधिशासी अभियंता कार्यालय को क्रियाशील कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत उपमंडल कफोटा का भी विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम बलदेव तोमर भी उपस्थिति रहे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विद्युत मंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत लगभग 76000 उपभोक्ता हैं। क्षेत्रफल के अनुसार विद्युत मंडल पांवटा साहिब 985.89 वर्ग किलोमीटर में फैला है व शिलाई जैसे दुर्गम स्थान से अपनी शिकायत व मांगे लेकर आम जन मानस को करीब 80 किलोमीटर का सफर तय कर पांवटा साहिब जाना पड़ता था। विद्युत मंडल शिलाई के सृजित होने से आम जन मानस को सुविधा प्राप्त होगी।
नव सृजित विद्युत मंडल शिलाई में अधिकार क्षेत्र लगभग 226 वर्ग किलोमीटर होगा व इस नए मंडल में कुल 21285 उपभोक्ता शामिल किये गये हैं। विद्युत मंडल शिलाई के अंतर्गत विद्युत उपमंडल सतौन, शिलाई, पनोग एवं नव सृजित विद्युत उपमंडल कफोटा होंगे। इसी प्रकार, नव सृजित विद्युत उपमंडल कफोटा में कुल 4137 उपभोक्ता शामिल किये गये हैं तथा इसमें कुल तीन अनुभाग क्रमशः विद्युत अनुभाग जाखना, टटीयाना एवं कफोटा होंगे।
इस अवसर पर एसडीएम सुरेश सिंगा , डीएसपी वीर बहादुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरत चौहान, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी,अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग विशाल जसवाल , अधिशासी अभियंता विद्युत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई पीके उप्रेती , खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. के एल भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।