यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 29-05-2022
पावटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी आम जनमानस के मुद्दों को उठाने का लगातार प्रयास कर रही है और प्रदेश सरकार की नाकामियों लोगों के सामने रख रही है कि किस तरह से प्रदेश सरकार के राज में लोग परेशान झेल रहे हैं। प्रेस को जारी बयान में भंगानी जॉन के कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि प्रदेश के मुखिया सीएम जयराम ठाकुर शिक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं।
हाल ही में दौरे में सिरमौर प्रवास के दौरान उन्होंने के स्कूलों को अपडेट करने की बातें कही थी पर सच्चाई तो यह है कि आज भी स्कूलों में सुविधाओं का अभाव है। छात्र खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब विधानसभा के आंज भोज क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय सुनाेग में आज भी छात्रों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है।
विद्यालय में 6 से 10वीं तक पांच कक्षाएं चल रही है , लेकिन बैठने के लिए उचित व्यवस्था नहीं है। विद्यालय में पांच कक्षाएं चलाने के लिए पांच कमरों की जरूरत रहती है लेकिन अभी मात्र दो कमरों में ही कक्षाएं चल रही है। जब मौसम साफ रहता है तो छात्र बाहर खुले मैदान में तपती धूप में बैठकर पढ़ाई करते है।
जब मौसम खराब रहता है तो एक ही कमरे में दो कक्षाएं चलती है इसका मतलब दो कमरों में चार कक्षाएं चल रही है और एक कक्षा मुख्याध्यापक के कमरे में चलती है। ग्रामीण इलाकों में शिक्षा व्यवस्था के ये हालत जाहिर करते है कि प्रदेश सरकार शिक्षा की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है और इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्र से लोग शहरों में अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए मजबूर है।
प्रदेश की भाजपा सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। वर्ष 2019 में अंबोया में हुए जनमंच मे भी स्थानीय लोगों ने विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के समक्ष यह समस्या रखी लेकिन सिवाए झूठे आश्वासन के कुछ प्राप्त न हुआ। हालांकि पांवटा साहिब विधानसभा से सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रतिनिधित्व कर रहे है वह भी अपने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सही करने में नाकाम साबित हुए है।
इसी तरह से कई स्कूल भवनों में इसी तरह की संचालन व्यवस्था देखने को मिल रही है।स्कूल में बच्चों के शौचालय और पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है।