एक सप्ताह बाद भी लापता युवक का नहीं लगा कोई सुराग , न्याय के लिए डीएसपी के पास पहुंचे ग्रामीण  

आंजभोज क्षेत्र से लापता युवक का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है।

एक सप्ताह बाद भी लापता युवक का नहीं लगा कोई सुराग , न्याय के लिए डीएसपी के पास पहुंचे ग्रामीण  

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  17-01-2022

आंजभोज क्षेत्र से लापता युवक का एक सप्ताह बाद भी कोई सुराग न मिलने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटने लगा है। आज सैकड़ों ग्रामीणों ने पांवटा में डीएसपी के दर पर दस्तक दी। पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर डीएसपी कार्यालय कार्यालय पहुंचे।

यहां डीएसपी बीर बहादुर से मुलाकात कर पुलिस जांच पर असंतोषजाहिर किया। बता दें कि यहां आंजभोज क्षेत्र के गांव आगरो से एक युवक बंटी 11 जनवरी से लापता है। परिजनों से सभी संभावित स्थानों पर तलाशी के बाद 13 जनवरी को पुरुवाला पुलिस थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।

अपनी शिकायत में परिजनों ने एक महिला और उसके भाईयों पर आशंका जाहिर की थी। लेकिन एक सप्ताह का समय बीत जाने के बावजूद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

दो दिन पूर्व ग्रामीणों पुरु वाला पुलिस थाना में एकत्रित हो पुलिस की कार्यशैली से असंतोष जाहिर किया था और चेतावनी दी थी कि यदि दो दिन के भीतर उनके बेटे का कोई सुराग नहीं मिला तो वे चक्का जाम करेंगे।

लेकिन इसके बावजूद पुलिस लापता युवक का कोई सुराग नहीं लगा पाई। पुलिस की कारवाई से असंतुष्ट ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित हो पुलिस के खिलाफ नारे अंकित बैनर लेकर यहां 30 किमी दूर डीएसपी ऑफिस पहुंचे।

उन्होंने एक लिखित शिकायत पत्र देते हुए पुलिस की जांच पर असंतोष जाहिर किया। डीएसपी बीर बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही मामले में सुराग लगा लिया जाएगा।