एचआरटीसी बस का सफल ट्रायल, अटल टनल को रोड फ‍िटनेस कमेटी ने दी हरी झंडी

एचआरटीसी बस का सफल ट्रायल, अटल टनल को रोड फ‍िटनेस कमेटी ने दी हरी झंडी

यंगवार्ता न्यूज़ - मनाली 22-09-2020

एचआरटीसी की बसें अटल टनल रोहतांग पर सरपट दौड़ने को तैयार हैं। रोड फिटनेस कमेटी ने बसों का अटल टनल से आर पार जाने को हरी झंडी दे दी है। अटल टनल का लोकार्पण होते ही हिमाचल पथ परिवहन निगम सुरंग से बस सेवा शुरू कर देगा।

मनाली-केलंग के बीच 46 किमी का सफर कम होने से समय की बचत होगी। साथ ही 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रे को भी पार नहीं करना पड़ेगा। बस किराये में भी कटौती होगी। मंगलवार को एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में रोड फिटनेस कमेटी ने बस का सफलतापूर्वक ट्रायल करवाया।

एसडीएम मनाली की अध्यक्षता में गठित फिटनेस कमेटी में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा, एचआरटीसी केलंग आरएम मंगल चंद मनेपा, थाना प्रभारी मनाली शामिल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को अटल टनल का लोकार्पण करने मनाली आ रहे हैं।

बीआरओ भी लोकार्पण की तैयारी में जुटा हुआ है। बीआरओ की माने तो शेष रहे इलेक्‍ट्र‍िक कार्य को पूरा किया जा रहा है, जबकि रंग-रोगन का कार्य भी दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा।

एचआरटीसी आरएम मंगल चंद मनेपा ने बताया रोड फिटनेस कमेटी से अटल टनल होते हुए मनाली-केलंग मार्ग पर बस चलाने की हरी झंडी मिल गई है। अटल टनल के लोकार्पण के बाद एचआरटीसी बस सेवा शुरू कर देगी।