एनआईटी में करीब एक साल बाद अगले सप्ताह से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-02-2020
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एनआईटी) हमीरपुर में करीब एक साल बाद अगले सप्ताह से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। एनआईटी प्रशासन ने पीएचडी, स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए संस्थान में हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।
संस्थान ने 100-100 के बैच में विद्यार्थियों के लिए 15, 16, 23, 24 फरवरी और 3 और 3 मार्च तक अलग-अलग तिथियां निर्धारित की हैं। इस संस्थान में देश के विभिन्न राज्यों से साढ़े तीन हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
ऑफलाइन कक्षाओं में आने वाले विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य संस्थान से कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी। संस्थान के मुख्य गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी विद्यार्थियों को क्वारंटीन किया जाएगा।
निर्धारित अवधि के बाद दोबारा टेस्ट होंगे। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इन्हें ऑफलाइन कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जाएगी। विद्यार्थियों को अभिभावकों से सहमति पत्र भी लाना होगा।
संस्थान ने यह भी कहा है कि अगर कोई विद्यार्थी ऑफलाइन कक्षाएं नहीं लगाना चाहता है तो उसे जबरदस्ती नहीं बुलाया जाएगा। ऑनलाइन कक्षाएं भी चलती रहेंगी।
उधर, एनआईटी हमीरपुर के कार्यकारी निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने कहा कि संस्थान ने 100-100 के बैच में यूजी तीसरे वर्ष, पीजी दूसरे वर्ष और पीएचडी के विद्यार्थियों को ऑफलाइन कक्षाओं के लिए बुलाया है। एसओपी के तहत कक्षाएं शुरू होंगी।