एसडीएम विवेक महाजन ने दिलाई स्वच्छता की शपथ बोले, ईमानदारी से करें पालन 

एसडीएम विवेक महाजन ने दिलाई स्वच्छता की शपथ बोले, ईमानदारी से करें पालन 
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   02-10-2021
 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर गुरु नगरी पांवटा साहिब में प्रभात फेरी एसडीएम पांवटा विवेक महाजन की अगुवाई में निकाली गई।
 
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वीं जयंती के अवसर पर गुरु की नगरी में प्रभात फेरी निकली गई , जिसका नेतृव एसडीएम विवेक महाजन ने किया।
 
यह प्रभात फेरी शहीद स्मारक से गीता भवन, अस्पताल व गुरुद्वारा होते हुए मुख्य बाजार निकाली गई। इस दौरान विवेक महाजन ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और कहा कि इस शपथ का ईमानदारी से सभी पालन करें।
 
उन्होंने कहा कि सफाई का हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि हाल ही में कोरोना जैसी भयानक बीमारी से सभी गुजरे हैं और सफाई का महत्व इस दौर में सभी ने सिखा है, क्योंकि सफाई के बिना जीवन अधूरा है।
 
इस मौके पर तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नगर परिषद की चेयरमैन निर्मल कौर, वॉइस चेयरमैन ओपी कटारिया व सभी पार्षद सहित तिब्बतीयन समुदाय के लोग व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।