एसबीआई में नाहन मेडिकल कालेज को दी 100 पीपीई सुरक्षा किट
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17 April 2020
कोरोना वायरस कि वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए ना केवल भारत बल्कि पूरा विश्व संघर्षरत है।
इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने भी सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को 100 पीपीई सुरक्षा किट मुहैया करवाएं।
एसबीआई नाहन के मुख्य शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एसबीआई ने डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए पीपीई किट उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने कहा कि एसबीआई हमेशा ही आपदा के समय सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए आम जनमानस की सहायता के लिए आगे आता है।
रविशंकर कुमार ने बताया कि एसबीआई ने डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कांगा और कॉलेज के संयुक्त निदेशक नरेंद्र कुमार आहलूवालिया को पीपीई सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई।