कक्षाओं का बहिष्कार कर जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने निकाली आक्रोश रैली

चंडी के बीएड कालेज के जेबीटी/ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार करके चंडी बाजार में आक्रोश रैली निकाली।डीएलएड की स्वप्निल, नेहा और आस्था ने कहा कि प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से शुरू की गई

कक्षाओं का बहिष्कार कर जेबीटी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने निकाली आक्रोश रैली

 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  15-03-2023


चंडी के बीएड कालेज के जेबीटी/ डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कक्षाओं का बहिष्कार करके चंडी बाजार में आक्रोश रैली निकाली।डीएलएड की स्वप्निल, नेहा और आस्था ने कहा कि प्रारंभिक जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से शुरू की गई जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल न किया जाए।  

 

क्योंकि इसका विरोध प्रदेश के सभी डीएलएड शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षु कक्षाओं का बहिष्कार कर के कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऊपर से यह मामला अभी सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन भी है और जिसका परिणाम कभी भी आ सकता है। 

 

उन्होंने कहा कि जेबीटी/ डीएलएड के प्रशिक्षु मांग करते है कि सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम फैसले तक शिक्षा विभाग को जेबीटी बैच वाइज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल न किया जाए। इस आक्रोश रैली में सभी बच्चे उपस्थित रहे।