कांग्रेस युवा नेता और समाजसेवी जयदीप शर्मा की पहल, 300 परिवारों को भेजा राशन

कांग्रेस युवा नेता और समाजसेवी जयदीप शर्मा की पहल, 300 परिवारों को भेजा राशन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-06-2021
 
करोना काल के दौरान दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ लोगों की मदद के लिए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और समाजसेवी ने कदम बढ़ाए। उन्होंने नाहन विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों तक राशन पहुंचाया।
 
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के युवा नेता और समाजसेवी जयदीप शर्मा ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की सभी पंचायतों के करीब 300 जरूरतमंद परिवारों को उनके द्वारा राशन पहुंचाया जा रहा है।
 
उन्होंने ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों की सूची तैयार की है जिन्हें सरकार द्वारा बीपीएल सूची से बाहर रखा है। उन्होंने कहा कि यह लोग बीपीएल सूची के असली हकदार हैं जिन्हें सरकार की ओर से मदद मिलनी चाहिए ।
 
इसके अलावा इस महामारी के दौरान बहुत से लोगों की नौकरियां चली गई और  लोगों के पास आय का कोई साधन नहीं है। इन लोगों को दो वक्त की रोटी जुटाने की भी मुश्किल हो रही है।
 
उन्होंने क्षेत्र के ऐसे परिवारों को राशन के रूप में मदद पहुंचाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी उनके द्वारा नाहन और उसके आसपास की पंचायतों में लोगों को पका हुआ भोजन और सूखा राशन वितरित किया गया था।