कंगाली में आटा गिला : विद्युत बोर्ड के 30 करोड़ रुपयों पर कुंडली मारे बैठे है उपभोक्ता
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के कंगाली में आटा गीला हो गया है। आलम यह है की एक तो पहले से ही विद्युत बोर्ड घाटे में चल रहा है ऊपर के बोर्ड के करोड़ों रुपयों पर सरकारी विभाग और अन्य उपभोक्ता कुंडली मारे बैठे है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-12-2022
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के कंगाली में आटा गीला हो गया है। आलम यह है की एक तो पहले से ही विद्युत बोर्ड घाटे में चल रहा है ऊपर के बोर्ड के करोड़ों रुपयों पर सरकारी विभाग और अन्य उपभोक्ता कुंडली मारे बैठे है। अकेले विद्युत बोर्ड के बिलों के भुगतान पर विभिन्न सरकारी विभागों की देनदारियों से लाखों की राशि फंस गई है।
विद्युत मंडल नाहन के तहत आने वाले विभिन्न सरकारी विभागों ने बिजली के बिलों का पिछले छह माह से भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते केवल विभिन्न सरकारी विभागों की ही विद्युत मंडल नाहन में 21.10 लाख की राशि के बिल पेंडिंग हैं। विद्युत मंडल नाहन में हालत यह है कि कमर्शियल, घरेलू , जल शक्ति विभाग , उद्योग सहित लगभग 30 करोड़ से ऊपर के बिल पेंडिंग हो गए हैं।
नतीजतन रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन से बिजली के जिला के लिए मिलने वाले विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों की फंडिंग भी प्रभावित हो गई है। जिला सिरमौर में बिजली बोर्ड के अकेले एक विद्युत मंडल नाहन के तहत ही कमर्शियल बिजली उपभोक्ताओं के पास विद्युत बोर्ड का 70.12 लाख का बकाया है, जिसमें विभाग ने 312 उपभोक्ताओं को अब बिजली के कनेक्शन काटने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।
वहीं जिला मुख्यालय के 96 विभिन्न विभागों के पास जिनमें मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल नाहन, पीजी कालेज, विभिन्न कालेज, निगम, बोर्ड सहित तमाम कार्यालयों के बिजली के बिल की 21 लाख की अदायगी फंसी पड़ी है। यही नहीं इस फेहरिस्त में घरेलू उपभोक्ता भी पीछे नहीं हैं। विद्युत मंडल नाहन में 1263 उपभोक्ताओं ने बिजली के 1.55 करोड़ की राशि पर कुंडली मारी हुई है।
घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बोर्ड ने अब टीडीसीओ करना शुरू कर दिए हैं। बिजली के बिलों पर यदि अकेले जल शक्ति विभाग की देनदारी की बात करें तो इस विभाग ने बिजली के 5.18 करोड़ की राशि के बिलों का भुगतान पिछले छह माह से नहीं किया है। वहीं कृषि क्षेत्र में जिला सिरमौर में ट्यूबवेल संचालित करने वालों ने 12 लाख की राशि के बिलों पर कुंडली मारी हुई है।
वहीं ऐसे 95 ट्यूबवेल धारकों को अब विभाग ने नोटिस जारी कर दिए हैं। वहीं प्रदेश के राजस्व में इजाफा करने का दावा करने वाले उद्योगों ने बिजली बोर्ड की 23 करोड़ के बिजली बिलों के भुगतान को अदा नहीं किया है, जिसमें से 16 करोड़ के बिलों के मामले अदालतों में भी विचाराधीन है। बिजली बोर्ड मंडल नाहन ने 63 उद्योगों के अब कनेक्शन काटने के आदेश जारी कर दिए हैं।
उधर इस बारे में विद्युत मंडल नाहन के अधिशासी अभियंता ईं. राहुल राणा ने बताया कि विद्युत मंडल नाहन के तहत 1837 सरकारी व गैर-सरकारी विभागों ने लगभग 30 करोड़ से ऊपर के बिलों का भुगतान नहीं किया है, जिसके चलते विद्युत बोर्ड को रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन से फंडिंग भी रोक दी गई है।
ग्रामीण विद्युतीकरण निगम का बिजली बोर्ड को साफ निर्देश हैं कि पहले बिजली के करोड़ों की देनदारियों को क्लीयर करें। उसके बाद ही विभिन्न प्रोजेक्ट को फंड जारी किए जाएंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जिला सिरमौर में भी अब चूंकि आगामी जुलाई माह से फर्स्ट फेज के स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जाने हैं जिसके लिए अब तैयारियां की जा रही हैं।