केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का किया उदघाटन
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 27-06-2021
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर रविवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उदघाटन किया। इस दौरान संस्थान के निदेशक ललित अवस्थी विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना कर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया तथा इस मौके पर विभिन्न खेलों का भी आनंद लिया वह टेबल टेनिस खेलते हुए भी नजर आए तथा कैरम बोर्ड का भी उन्होंने आनंद लिया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्टूडेंट एक्टिविटी कॉर्नर के बनने से एनआईटी हमीरपुर के छात्रों को लाभ प्राप्त होगा उन्होंने कहा कि देश भर के कोने-कोने से इस संस्थान में विद्यार्थी पढ़ने के लिए पहुंचते हैं।
इन छात्रों के लंबे समय से यह मांग थी। उन्होंने कहा कि संस्थान में जहां एक तरफ तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थी तैयार होंगे तो वहीं दूसरी ओर एक्टिविटी सेंटर से विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से विकसित होने का भी मौका मिलेगा।
इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इनकम टैक्स की वेबसाइट को सुचारू रूप से चलाने के लिए इंफोसिस कंपनी के इंजीनियर को अमेरिका से बुलाया गया है इन इंजीनियर की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही वेबसाइट को चालू रूप से चलाया जाएगा।
ताकि बेहतर ढंग से कार्य हो सके अनुराग ठाकुर ने कहा कि वित्त मंत्री ने कड़े शब्दों में कहा है कि आयकर उपभोक्ताओं का देश के कर प्रणाली में बहुत बड़ा योगदान रहता है जिससे देश में चलने वाले सैंकड़ों प्रोजेक्ट में कोई दिक्कत पेश न आये।