किन्नौर जिला का काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ युवक मण्डल चयनित 

किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ युवक मण्डल चयनित किया गया।

किन्नौर जिला का काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ युवक मण्डल चयनित 
यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  09-02-2022
 
किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ युवक मण्डल चयनित किया गया। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें जिले के 9 युवक मंडलों में से काचे युवक मण्डल को सर्वश्रेष्ठ चयनित किया गया।
 
चयन समिति में राष्ट्रीय सेवा योजना से किशन कुमार, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी विक्रम बिष्ट व नेहरू युवा केंद्र के कार्यक्रम पर्यवेक्षक केवल महंत चयन समिति में सदस्य के रूप में उपस्थित थे।
 
उपायुक्त ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा हर वर्ष युवक मण्डलों द्वारा किए गए सामाजिक एवं विकासात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से युवक मंडलों को पुरस्कार के लिए चयनित किया जाता है।
 
उन्होंने जिला के युवक मण्डलों से आग्रह किया कि वे समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आएं ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करना चाहिए तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
 
इस अवसर पर केवल महंत ने बताया कि जिला स्तर पर प्रथम आने वाले युवक मण्डल को 25 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाती है तथा इस आवेदन को राज्य स्तर पर होने वाली चयन समिति को भेजा जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर प्रथम आने वाले युवक मण्डल को 75 हजार रुपये का ईनाम दिया जाता है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 3 लाख, 1 लाख व 50 हजार रुपये का इनाम प्रदान किया जाता है।