किन्नौर में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज शुरू 

जिला किन्नौर में 15 से 18 वर्ष की आयू के  किशोरों को  कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज की शुरुआत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिकांगपिओ व कोठी विद्यालय में लगाई.....

किन्नौर में 15 से 18 वर्ष के युवाओं को कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ   03-02-2022

जिला किन्नौर में 15 से 18 वर्ष की आयू के  किशोरों को  कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण की दूसरी डोज की शुरुआत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिकांगपिओ व कोठी विद्यालय में लगाई गई। 15 से 18 आयुवर्ग के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर 21 फरवरी तक जिला के तीनों खण्डों में लगाई जाएगी। 

रिकांगपिओ स्कूल में खुद को वेक्सीनेट करने के लिए आज सुबह से ही किशोर धीरे धीरे एकत्रित हुए तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 बजे से पंजीकरण के बाद टीकाकरण शुरू कर किया। दूसरी डोज के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिकांगपिओ के छात्रों सहित एसडी स्कूल रिकांगपिओ के छात्रों व अन्य 250 के करीब किशोरो ने स्वयं को वेक्सीनेट किया।

वही स्कूल प्रिंसिपल जिया लाल व शिक्षक टाशी लोक्ट्स किशोरों को कोविड बिहेवियरल के बारे में जागरूक करते हुए दिखे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिकांगपिओ की छात्रा प्रियंशा काल्या ने बताया कि आज मैंने वैक्सिंग की दूसरी डोज लगाई तथा स्वयं को फिट महसूस कर रही हूं तथा सभी को वैक्सीन लगाना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण शिक्षार्थियों को 2 वर्ष का नुकसान हुआ है तथा इस दौरान कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी इसलिए अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना चाहिए।

विद्यार्थी ऋषि ने बताया कि को भी महामारी से भरने के लिए वैक्सीन लगाना बहुत जरूरी है तथा स्वयं भी वेक्सीनेट लगाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगाना जरूरी है ताकि आने वाले भविष्य भी सुरक्षित रहे ।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अन्वेषा ने बताया कि आज से 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के लिए दूसरे डोज का टीकाकरण शुरू हो गया है तो वही जिला किन्नौर में 15 से 18 आयु वर्ग के 3000 किशोरों को कोविड का पहला डोज लगाने का टारगेट दिया गया था। जिसमें 2990 के करीब किशोरों को वेक्सीनेट किया गया ।

उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ व कोठी विद्यालय में सेशन चलाई इसके अलावा कल से जिला के विभिन्न  वेक्सिनेशन सेंटरों पर लगवाई जाएगी।

डॉक्टर अन्वेषा ने कहा कि जो बच्चे 20 फरवरी तक किसी कारणवश अपना वैक्सीन लगाने में चूक जाते है तो क्षेत्रीय अस्पताल या अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर नाम व मोबाईल नंबर दे ताकि निश्चित समय पर छूटे हुए किशोरों का टीकाकरण किया जा सके।