काम भाजपा ने किया और श्रेय लेने की होड़ कांग्रेस के मित्रों में लगी है: सुखराम

सोमवार को पावंटा साहिब में आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक चौधरी सुखराम ने बांगरण पुल को लेकर कहा कि जिस पुल की रिपेयर के लिए उन्होंने एक करोड़ से अधिक का बजट पास करवाया आज उसका झूठा श्रेय लेने के लिए मंत्री ने शुभारम्भ किया

काम भाजपा ने किया और श्रेय लेने की होड़ कांग्रेस के मित्रों में लगी है: सुखराम
 
यंगवर्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  05-06-2023

सोमवार को पावंटा साहिब में आयोजित हुई पत्रकारवार्ता में पूर्व ऊर्जा मंत्री और विधायक चौधरी सुखराम ने बांगरण पुल को लेकर कहा कि जिस पुल की रिपेयर के लिए उन्होंने एक करोड़ से अधिक का बजट पास करवाया आज उसका झूठा श्रेय लेने के लिए मंत्री ने शुभारम्भ किया है। उन्होंने कहा कि इस पुल की जब शिकायत सामने आई थी तो उन्होंने विशेष तौर पर दिल्ली की एक ब्रिज रिपेयर कंपनी से बातचीत की। 
 
 
उन्होंने इसका निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इसका एक शुरुआती पिलर पूरी तरह से डैमेज हो चुका है जिसके बाद इसके लिए एक करोड़ रुपए से अधिक का बजट पास करवाया गया और इस पुल की रिपेयर का काम शुरू करवाया गया। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग इसकी रिपेयर करवाने का श्रेय खुद लेना चाहते हैं। 
 
 
चाहे वहां धरना प्रदर्शन हो या फिर मंत्री द्वारा इसका शुभारंभ लेकिन सच यह है कि हमने इस पुल की रिपेयर के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी , क्योंकि यही पुल है जो दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों हजारों लोगों को हर रोज पांवटा साहिब के साथ जोड़ता है। उन्होंने कहा की हर आये दिन वहाँ पर कोई न कोई कांग्रेसी नेता पहुंचकर अपनी ज्ञान की झड़ी लगाता था और कमियां गिनवाता रहता था। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन और मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी उपस्थित रहे।