क्रिकेट के जुनून ने करोड़पति बना दिया पुलिस कांस्टेबल, जीता पहला इनाम

क्रिकेट के जुनून ने करोड़पति बना दिया पुलिस कांस्टेबल, जीता पहला इनाम

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  24-07-2021

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात सुनील ठाकुर को क्रिकेट के जुनून ने रातों-रात करोड़पति बना दिया। गांव बैरी रजादियां के सुनील ठाकुर 2016 बैच के कांस्टेबल हैं। 

बचपन से ही सुनील को क्रिकेट का जुनून था और इसी जुनून के चलते वह कई बार फैंटेसी लीग में मोबाइल पर अपनी टीम बनाकर मैच खेलते थे। लेकिन उन्हें पता नहीं था कि क्रिकेट का यही जुनून उन्हें एक दिन करोड़पति बना देगा। 

बीते शुक्रवार को हुए भारत-श्रीलंका के तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने लीग में एक करोड़ 15 लाख रुपये का इनाम जीता। सुनील का कहना है कि उन्हें खुद विश्वास नहीं हो रहा है कि सच में कुछ ऐसा हुआ है। सुनील के अनुसार उन्होंने एक टीम बनाकर 2 कंटेस्ट में भाग लिया। एक में 49 और दूसरे में 35 रुपये लगाकर अपनी टीमें बनाईं। 

सुनील के अनुसार पूरा मैच देखने को तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल पर नजर बनाए रखी। जैसे ही उनका नाम पहले नंबर पर आया तो विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने एक करोड़ 15 लाख रुपये जीत लिए हैं। सुनील का कहना है कि वह इन पैसों को अपने तथा अपने परिवार की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए खर्च करेंगे।