कोरोना का कहर : सेना के दो जवानों समेत सात कोरोना पॉजिटिव मरीज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-07-2020
हिमाचल में शनिवार को कोरोना वायरस के सात नए मरीज आए हैं। सिरमौर जिले एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। उपायुक्त सिरमौर डॉ. आर के परुथी ने जानकारी देते हुए बताया कि पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति 34 वर्षीय सेना का जवान है।
कांगड़ा जिले में भी तीन नए मामले आए हैं। इसमें ज्वाली क्षेत्र का 65 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है। संक्रमित को कोविड सेंटर धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, पुलिस कर्मियों की ओर से मेडिकल जांच के लिए टांडा लाया गया ऊना 37 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।
संक्रमित को जिला कोविड केयर सेंटर खड्ड शिफ्ट किया जा रहा है। नगरोटा सूरियां का तीसरा कोरोना पॉजिटिव 50 वर्षीय व्यक्ति पंजाब के संगरूर तीन जुलाई को लौटा था और परौर में संस्थागत क्वारंटीन था। संक्रमित को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है।
वहीं, हमीरपुर के चिकित्सा खंड के गलोड़ में सेना के जवान की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। जवान तीन जुलाई को जम्मू-कश्मीर से लौटा था और होम क्वारंटीन था।
सोलन जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। दोनों मामले बीबीएन क्षेत्र से संबंधित हैं। कोरोना संक्रमितों में एक महिला व युवक शामिल है। युवक करीब एक माह पूर्व उत्तर प्रदेश से लौटा है और उद्योग में कार्यरत था।