कोरोना का कहर हिमाचल में 14 वर्षीय छात्र सहित आठ की मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-09-2020
हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने भयंकर रूप धारण कर लिया है। इस भयंकर बीमारी से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इन में आईजीएंमसी में चार , टांडा मेडिकल कॉलेज में तीन और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया।
शिमला स्थित आईजीएमसी में देर रात चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। शिमला के रझाना न्यू शिमला के पास रहने वाली 42 वर्षीय महिला की देर रात डेढ़ बजे मौत हो गई। यह महिला 8 सितंबर से आईजीएमसी में उपचाराधीन थी।
दूसरी मौत सिरमौर के नाहन चासी की रहने वाली 61 साल की महिला की हुई है। महिला को देर रात ही नाहन से शिमला लाया गया था लेकिन शिमला आईजीएमसी पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी।
जबकि तीसरी मौत हमीरपुर के सुजानपुर के रहने वाले 64 साल के व्यक्ति की हुई है। जो 5 सितंबर से आईजीएमसी में उपचाराधीन था। इन सभी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जबकि सिरमौर जिला के नोहराधार के लाना चेता के 14 वर्षीय 10 के छात्र ने दम थोड़ दिया , छात्र कैंसर से पीड़ित था।
सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि की है। डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में 11 वर्षीय अनसोली , मटौर के व्यक्ति ने आधी रात को दम तोड़ दिया। इस व्यक्ति को 17 सिंतंबर को अस्पताल में दाखिल किया गया था।
जयसिंह पुर के सासी की 65 वर्षीय पुरुष की आज सुबह मौत हो गई। इसे 17 सितंबर को अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया था। पुराना कांगड़ा का 70 वर्षीय पुरुष, जो जोनल अस्पताल धर्मशाला में उपचाराधीन था, ने कल रात आठ बजे दम तोड़ दिया। व्यक्ति की टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई थी। इसके अलावा एक व्यक्ति की नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मौत हुई है।