कोरोना का कहर : हिमाचल में चार और कोरोना संक्रमितों ने तोड़ा दम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 09-10-2020
हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को चार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति में कोरोना से पहली मौत हुई है। तिंदी पंचायत के 69 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ा। उसे केलांग से कुल्लू लाया जा रहा था। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई।
वहीं केलांग अस्पताल में एक चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव आया है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित बिलासपुर के एक व्यक्ति और एक कुल्लू के व्यक्ति की मौत हो गई है। 58 वर्षीय सोसारी निवासी कई अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे थे और कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इन्हें बिलासपुर से रेफर किया गया था।
शुक्रवार सुबह कुल्लू के भुंतर निवासी 55 वर्षीय की भी कोरोना से मौत हो गई। लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जीवानंद चौहान ने दोनों मौत की पुष्टि की है। कांगड़ा जिले के देहरा गोपीपुर की 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला की टांडा अस्पताल में मौत हुई है। वहीं टांडा अस्पताल का एक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, कांगड़ा में 29, चंबा में 8, और सिरमौर-हमीरपुर में 5-5 नए मामले आए हैं।