कोरोना काल में पर्यटन कारोबार को हुए नुकसान से उभरने के लिए मदद की दरकार

कोरोना काल में पर्यटन कारोबार को हुए नुकसान से उभरने के लिए मदद की दरकार

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   03-06-2021

करोना काल मे पर्यटन कारोबार व इससे जुड़ी अन्य गतिविधियाँ पूरी तरह ठप्प हो गई हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों ने सरकार से कोरोना काल के दौरान हुए नुकसान से उभरने के लिए लोन चुकाने की अवधि को बढ़ाने के साथ कुछ पाबंदियों के साथ पर्यटन कारोबार को खोलने की मांग की है।

होटल व्यवसायी प्रताप चौहान ने बताया कि कोरोना काल मे पर्यटन कारोबार ठप्प हो गया है।  होटलो पर एनपीए का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है लोन अदा करने की समयावधि बढ़ाई जाए और इस काल की व्याज दरों को भी माफ किया जाए। 

पर्यटको के हिमाचल में प्रवेश करने के लिए नियमों को सरल किया जाना चाहिए। वन्ही ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले मोहित ने बताया कि कोरोना काल मे उनका काम पूरी तरह ठप हो गया है

जिससे उबरने में उन्हें अब कम दरों पर लोन दिया जाए। उन्होंने मांग की है कि पाबंदियों में ढील दी जाए ताकि पर्यटक आ सके दोबारा से इंडस्ट्री खड़ी हो सके। 

वहीं टेक्सी कारोबारी भरत उपाध्याय ने बताया कि वह दस सालों से टेक्सी  का काम कर रहे हैं लेकिन कोरोना के कारण उनका कारोबार शून्य हो गया है जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को भी भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने सरकार सेमांग की उनके टेक्स माफ किए जाए।