कोरोना टीकाकरण अभियान की धीमी गति पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जताया विरोध

कोरोना टीकाकरण अभियान की धीमी गति पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जताया विरोध

विनोद कुमा - शिमला   18-05-2021

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने  कोरोना टीकाकरण अभियान पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए सरकार के पास पर्याप्त वेक्सीन ना होने के आरोप लगाए है ।

राजधानी के रिज मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के समक्ष विरोध जताते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि देश की तर्ज पर ही अब हिमाचल में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे  निपटने  में प्रदेश सरकार पुरी तरह असफल रही है ।

राजधानी शिमला के रिज मैदान स्थित बापू की प्रतिमा के समक्ष टीकाकरण अभियान की धीमी गति पर  चिंता जताते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि  शहरी क्षेत्रों साथ साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

पिछले कुछ समय मे कोविद संक्रमण के कारण मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है। प्रदेश सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह असफल रही है। कुलदीप राठौर ने कहा कि संक्रमण को रखने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के लगाया है लेकिन जो बंदिशे लगाई गई है वो नाकाफी है। राठौर ने सरकार के कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक का समय 45 दिन से 72 दिन करने पर भी  हैरानी जताई है। 

उन्होंने सरकार से पूछा है कि क्या समय अवधि किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह से बढ़ाई गई या देश में टीकों की कमी के कारण इसकी अवधि को 45 से 72 दिन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस बारे में लोगों को गुमराह कर रही है। क्योंकि सरकार कोरोना टीकाकरण  प्रबंधन में पूरी तरह विफल रही है।